मगध विषविघ्यालय के पूर्व वीसी की गिरफ्तारी पर एसयूवी ने बनाई टीम।
मगध विषविघ्यालय के पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी की अनुमति मिलने के साथ ही विशेष निगरानी इकाई ने अपनी दाबिष बढ़ा दी है।
1.
Nbc24 desk:- मगध विषविघ्यालय के पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी की अनुमति मिलने के साथ ही विशेष निगरानी इकाई ने अपनी दाबिष बढ़ा दी है।
पहली कोशिश है की पूर्व कुलपति की गिरफ्तारी की होगी। गिरफ्तार नहीं होने की स्तिथि में विशेष निगरानी इकाई संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट जाएगी।
विशेष निगरानी इकाई से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए कई एसयूवी के कई टीमें गठित की हैं। जो बोधगया, पटना के साथ ही गोरखपुर में राजेंद्र प्रसाद की तोह लेने में जुटी हैं। अपने सोर्स की ज़रिये एसयूवी लगातार इनके अलग-अलग ठिकानों पर नज़र बनाये हुए हैं। यह कहा छिपे हो सकते हैं इस बारे में भी विशेष निगरानी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार यदि राजेंद्र प्रसाद गिरफ्तार नहीं किये जा सकते हैं या फिर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो वैसी स्तिथि में इनकी सम्पति कुर्क करने की दिशा में विशेष निगरानी ईकाई कोर्ट में आवेदन करेंगी। बता दे की राजेंद्र प्रसाद पर मगध विषविघ्यालय के कुलपति पद पद पर रहते हुए 30 करोड़ रूपए की राशि का हेरफेर करने का आरोप हैं।
निगरानी ब्यूरो ने पिछले साल इनके ठिकाने पर छापा मारा था जहाँ से 1.95 करोड़ रूपी के साथ करीब 42 लाख रूपए मूल का सोना चंडी व अन्य बरामदगी की गयी थी। हाल ही में कोर्ट ने पूर्व कुलपति की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ शिकंजा कास दिया हैं।